Delhi: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आतिशी की बिजली कंपनियों के ऑडिट की घोषणा पर उठाए सवाल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली सरकार पेंशन सरचार्ज के मुद्दे पर बिजली कंपनियों का स्पेशल ऑडिट करवाने जा रही है. इसे लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और AAP सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि यह बहुत हास्यास्पद है कि जिस डिस्कॉम कंपनी में दिल्ली सरकार की 49 फीसदी हिस्सेदारी है वे उस कंपनी का ऑडिट कराने का ड्रामा कर रहे हैं. मार्लेना सरकार बताए कि डिस्कॉम के खिलाफ जांच बैठाकर क्या वह अपने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या फिर स्वयं के खिलाफ जांच करवा रही है? क्योंकि उस समय बिजली मंत्री के नाते वह खुद इसमें शामिल थीं.
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आतिशी मार्लेना बताए कि आखिर डिस्कॉम के कर्मचारियों के पेंशन के लिए जो शेष है वह जनता से क्यों लिया जाना चाहिए? डिस्कॉम कंपनी को खुद इसको पे करना चाहिए. इसके अलावा भी कई ऐसे चार्ज बिजली बिल में ऐड होकर आते हैं. इसके कारण लोगों को बिजली का बिल अधिक जमा करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि किसी का बिल यूनिट्स के अनुसार 100 रुपए का आना चाहिए तो शेष और अन्य चार्जेज मिलाकर यह 185 रुपए का आता है. लेकिन इन्हें आज ही ध्यान आया. जबकि, यह पिछले 10 सालों से भ्रष्टाचार चल रहा है.