
Delhi: युवाओं के लिए टेक महिंद्रा ने लगाया रोजगार मेला, मनोज तिवारी ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने टेक महिंद्रा के साथ मिलकर शास्त्री पार्क के डॉ अखिलेश दास गुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफ़ेसनल स्टडीज में रोजगार मेले का आयोजन किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि उनके तीसरे तीसरे कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले इसका प्रयास उनकी तरफ से किया जा रहा है. इसी प्रयास के तहत टेक महिंद्रा के साथ मिलकर डॉ अखिलेश दास गुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में रोजगार मेला का आयोजन क्षेत्र के युवाओं के लिए किया गया है.
उन्हें उनकी छमता के अनुसार जॉब मिलेगी. मनोज तिवारी ने कहा कि सैकड़ो की संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. खास बात यह है कि उनके लोकसभा क्षेत्र के बाहर के युवा भी रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की प्रत्येक 3 महीने में इस तरीके का आयोजन हो.ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके.