Delhi Republic Day Preparations: गणतंत्र दिवस से पहले एक्शन में MCD, सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्थाओं को सुधारा

Delhi Republic Day Preparations: गणतंत्र दिवस से पहले एक्शन में MCD, सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्थाओं को सुधारा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बीच दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ नगर निगम दिल्ली (एमसीडी) भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। आपातकालीन सेवाओं को समय पर पहुंचाने में आ रही दिक्कतों को लेकर एमसीडी ने ज़मीनी स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। डिप्टी कमिश्नर बादल कुमार शाहदरा वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने खुद मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। सामने आया कि इलाके में भारी अतिक्रमण, अंडरग्राउंड वॉटर लॉगिंग और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं को पहुंचने में गंभीर परेशानी हो रही है। डिप्टी कमिश्नर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और समस्याओं के त्वरित समाधान के आदेश जारी किए।
डिप्टी कमिश्नर एमसीडी बादल कुमार ने कहा कि वार्ड काउंसलर भरत गौतम के साथ आज क्षेत्र का दौरा किया गया। जिन समस्याओं की जानकारी दी गई, उन पर हमारी टीम पहले से काम कर रही थी, लेकिन अब मैं स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करूंगा। अंडरग्राउंड वॉटर लॉगिंग और अतिक्रमण की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा। मौके पर ही ऑन-साइट निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
वार्ड काउंसलर भरत गौतम ने बताया कि स्थानीय लोग लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायत कर रहे थे और कई बार निगम में इस मुद्दे को उठाया गया। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर से अनुरोध किया गया था कि एक बार संयुक्त निरीक्षण किया जाए। आज निरीक्षण में कई जगहों पर अवैध कब्जे, रेडी-पटरी और दुकानों का बाहर तक फैलाव पाया गया। 26 जनवरी की तैयारियों और आपातकालीन रूट क्लियर करने के लिए जल्द कार्रवाई होगी।
स्थानीय निवासी अनिल गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन हादसे होते रहते हैं। “किसी का फ्रैक्चर हो जाता है, किसी को चोट लग जाती है, लेकिन अतिक्रमण के कारण एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती। हम तब ही धन्यवाद देंगे जब ये समस्याएं पूरी तरह खत्म होंगी।”
एक अन्य स्थानीय निवासी मोतीराम शर्मा ने कहा कि रेडी-पटरी, डबल पार्किंग और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण हालात बेहद खराब हैं। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले आग लगने की घटनाओं में फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली देश की राजधानी है और हाल के आतंकी घटनाक्रमों के चलते दहशत का माहौल है। ऐसे में 26 जनवरी से पहले आपातकालीन सेवाओं के रास्ते साफ करना बेहद जरूरी है। एमसीडी की इस कार्रवाई से लोगों को उम्मीद जगी है कि अब हालात में सुधार होगा और आपातकालीन सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित होगी।





