Muharram in Delhi: मुहर्रम के आखिरी दिन दिल्ली पुलिस ने विशेष तैयारी कर शांतिपूर्ण ढंग से ताजिये का जुलुस निकलवाया
मुहर्रम के आखिरी दिन दिल्ली पुलिस ने विशेष तैयारी कर शांतिपूर्ण ढंग से ताजिये का जुलुस निकलवाया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के अम्बेडकर नगर दक्षिणपुरी इलाके में स्थित करबला में दिल्ली का सबसे बड़ा ताजिये में से एक जुलुस निकलता है, जहाँ पूरी दिल्ली से लगभग 150 ताजिये आते हैं औऱ इसमें पचास हजार से ज्यादा लोग शामिल होते हैं. उसकी तैयारी दिल्ली पुलिस ने पहले से हीं कर रखी थी. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी सभी ताजिये के प्रमुखों से पहले मीटिंग की थी औऱ उन्हें शांतिपूर्ण ताजिये का जुलुस निकालने के लिए हिदायत दी थी. साथ ही आज अम्बेडकर नगर मे ताजिये के जुलुस के लिए दिल्ली पुलिस ने पहले रोड मैप बनाया था. जुलुस के रास्ते मे ट्रैफिक बन्द किया था औऱ जिले के आला अधिकारीयों के अलावा दूसरे जिले से भी अधिकारीयों को यहां लगाया गया था. साथ हीं दिल्ली पुलिस के जवानो के अलावा पारा मिलिट्री फ़ोर्स, दंगा निरोधक टीम, फायर की गाड़ी वाटर कैनन, एम्बुलेंस इत्यादि को मुस्तैद किया गया था. इसके साथ हीं जगह जगह सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से भी ताजिये के जुलुस पर नजर रखी जा रही है. एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया था एवं सोशल मिडिया पर भी नजर रखी जा रही थी की कोई भी असमाजिक तत्व कुछ भड़काऊ चीज सोशल मिडिया एवं जुलुस मे ना कर सके. खुद दिल्ली पुलिस के एडिशनल ज्वाइंट सीपी एसके जैन मौके पर खड़े होकर इन सबकी निगरानी कर रहे थे.
जिस तरह देश के कई हिस्सों मे ताजिये के जुलुस के दौरान आपत्तिजनक नारे एवं झंडे लहराये गए थे. उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ ताजिये का जुलुस निकलवाया. ताकि किसी को भी किसी तरह की परेशानी ना हो. मीडिया से बात करते हुए साउथ रेंज के ज्वाइंट सीपी एसके जैन ने बताया कि आज मोहर्रम का आखिरी दिन है इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से तमाम इंतजाम किए हुए हैं यहां दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर स्थित 140 ताजिए आते हैं दूसरा सबसे बड़ा अरेंजमेंट जोर बाग स्थित कर्बला में होता है जहां 80 ताजिए आते हैं यह बहुत ही सेंसिटिव अरेंजमेंट होता है इसके मध्य नजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं महीने से इसकी तैयारीया चल रही थी इसको देखते हुए कई सारी मीटिंग भी अरेंज की गई थी अमन कमेटी की भी मीटिंग की गई थी ट्रैफिक के भी पुख्ता इंतजाम रोड पर किए गए हैं ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके क्राउड कंट्रोल और सर्विलांस के लिए दो ड्रोन कैमरे भी यहां पर रखे गए हैं और उनसे निगरानी की जा रही है सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है कंट्रोल रूम और पुलिस बूथ सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं चार आर्सेनिक बालों की कंपनियों के जवानों को तैनात किया गया है।