दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, SHO की विदाई पार्टी में कर रहे थे डांस
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, SHO की विदाई पार्टी में कर रहे थे डांस
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तरी दिल्ली के रूपनगर थाने में फेयरवेल पार्टी में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉस्टेबल की मौत हो गई. मौत से कुछ मिनट पहले ही कांस्टेबल डांस कर रहे थे. उनके डांस का वीडियो उनकी मौत के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. रवि की अचानक मौत से फेयरवेल की सारी खुशियां गम में तब्दील हो गई.
उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले रवि कुमार दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल उत्तरी दिल्ली के रूपनगर थाने में तैनात थे. उनकी 2010 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थी. बुधवार रात थाने के एसएचओ की विदाई पार्टी चल रही थी. इस विदाई पार्टी में हेड कांस्टेबल रवि कुमार अन्य लोगों के साथ डांस कर रहे थे. डांस करने के दौरान हेड कांस्टेबल रवि कुमार की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक डांस करते समय रवि कुमार अचानक गिर गए उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. तत्काल उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रवि कुमार को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल रवि कुमार पहले से दिल की बीमारी से ग्रसित थे करीब 45 दिन पहले उनकी एंजियोग्राफी भी हुई थी. उनकी पत्नी और दो बच्चे भी हैं. हेड कांस्टेबल रवि कुमार की मौत से कुछ मिनट पहले उनके डांस करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रवि कुमार मस्ती में झूमते हुए डांस करते दिखाई दे रहे हैं.