
दिल्ली के मेयर के दावों की खुली पोल, पूर्वी दिल्ली की लाल क्वार्टर मार्केट में हल्की सी बारिश से सीवर हुआ ओवरफ्लो
रिपोर्ट: रवि डालमिया
हाल ही में अभी दिल्ली के मेयर ने यह दावा किया था कि दिल्ली में नाले और सीवर की 70% से ज्यादा सफाई की जा चुकी है कल दिल्ली में हल्की सी बारिश में उन सभी दावों की पोल खोल कर रख दी पूर्वी दिल्ली की लाल क्वार्टर मार्केट में हल्की सी बारिश से पानी जमा हो गया और सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से रोड पर बहने लगा जिससे वहां गंदगी हो गई वहा के लोगों का कहना था यहां प्रशासन ध्यान नहीं देता है
हर साल इस तरीके से ही यहां सीवर ओवरफ्लो होने के कारण मार्केट में पानी भर जाता है जिससे व्यापार पर भी फर्क पड़ता है वहीं स्थानीय निगम पार्षद का कहना था कि उनके संज्ञान में जैसे ही यह बात आई उन्होंने अपने निजी जान पहचान से तीन टैंकर मंगवा कर तीन घंटे में वहां से सीवर की सफाई करवाई और रोड पर से गंदगी हटाई।