Delhi Elections: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Delhi Elections: दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने पर मुख्य चुनाव आयुक्त की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पहली बार चुनाव आयोग ने विस्तृत आंकड़े पेश कर सभी राजनीतिक दलों की भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया है।
आम आदमी पार्टी द्वारा लॉन्च किए गए कैंपेन सॉन्ग पर टिप्पणी करते हुए सचदेवा ने उसी धुन पर एक सॉन्ग गुनगुनाया और कहा कि दिल्ली में भाजपा पूर्ण बहुमत से आ रही है और आम आदमी पार्टी जा रही है।