Delhi Crime: दिल्ली के गाजीपुर में रंजिश के चलते युवक की पत्थर से हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते युवक की पत्थर और ईंट से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पूर्वी दिल्ली में सोमवार देर रात हुई इस घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस के अनुसार, देर रात गाजीपुर पेपर मार्केट में एक युवक की हत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को नाले से 26 वर्षीय पवन यादव का शव बरामद हुआ। जांच में पता चला कि मृतक पवन और मुख्य आरोपी, दोनों गाजियाबाद के खोड़ा गांव के रहने वाले हैं और दोनों ही खोड़ा थाने के घोषित अपराधी हैं।
घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में चार आरोपियों—संदीप कुमार, इरफान, राहुल ठाकुर, और निखिल गौतम को गिरफ्तार कर लिया। फरार मुख्य आरोपी और उसके साथी की तलाश में पुलिस की विशेष टीम दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे