
Delhi Crime: दिल्ली के सीलमपुर में बुजुर्ग रिक्शा चालक को मारी गोली, घायल शक्श अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीलमपुर इलाके में बदमाशों का कहर जारी है, यहां बदमाशों ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को गोली मार दी, घायल रिक्शा चालक को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जीटीबीमें रेफर कर दिया गया है. बुजुर्ग रिक्शा चालक को कमर के पास गोली लगी है उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
सीलमपुर थाना पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला ला जा रहा है.घायल शख्स का नाम दिलेराम बताया जा रहा है, 60 साल के दिलेराम रिक्शा चलाकर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं. वो परिवार के साथ गौतमपुरी इलाके में रहते हैं, दिलेराम का कहना है कि वो रिक्शा पार्क कर पैदल अपने घर जा रहा था कि तभी किसी ने उन्हें गोली मार दी.