
Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली ATS ने एक स्नैचर को किया गिरफ्तार, 81 मोबाइल बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिला की एटीएस की टीम ने भजनपुरा इलाके से चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहे एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 81 मोबाइल बरामद हुआ है. इसके अलावा उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक बाईक भी बरामद हुआ है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनिया विहार निवासी 50 वर्षी अय्यूब के तौर पर हुई है। आरोपी दिल्ली और लोनी में किराए के परिसरों में चोरी और छीने गए मोबाइल फोन को स्टोर छिपाते थे। वह एक आदतन और सक्रिय अपराधी पाया गया। वह अपनी आलीशान जीवनशैली के खर्चों को पूरा करने के लिए आसानी से पैसा कमाने के लिए अपराध करने लगा।