Delhi Crime: वेलकम में ई-रिक्शा संचालक की चाकुओं से गोदकर हत्या, नशे में धुत युवकों से कहासुनी के बाद वारदात

Delhi Crime: वेलकम में ई-रिक्शा संचालक की चाकुओं से गोदकर हत्या, नशे में धुत युवकों से कहासुनी के बाद वारदात
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें 35 वर्षीय ई-रिक्शा संचालक मुस्तकीम की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात वेलकम थाना क्षेत्र की जनता मजदूर कॉलोनी के पास हुई, जहां मृतक रोज की तरह अपने स्टाफ से किराया लेने के लिए पार्किंग पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, जब मुस्तकीम रात करीब 10:30 बजे पार्किंग पहुंचे, तो वहां कुछ युवक शराब और नशे में धुत होकर हुड़दंग मचा रहे थे। मुस्तकीम ने जब इसका विरोध किया और उन्हें वहां से हटने के लिए कहा, तो बात बढ़ गई। कहासुनी के बाद युवकों ने अचानक चाकू निकालकर मुस्तकीम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने कई बार चाकू से वार किए और उसे लहूलुहान हालत में मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
परिवार और आस-पास के लोगों ने घायल मुस्तकीम को तुरंत शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग भय और आक्रोश में हैं।
मृतक के छोटे भाई रईस अहमद ने बताया कि मुस्तकीम अपने परिवार के साथ जनता मजदूर कॉलोनी में रहते थे और इलाके में छह ई-रिक्शा चलवाते थे। पार्किंग की व्यवस्था उन्होंने घर के पास ही कर रखी थी, जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा होती थी और रोज़ाना की कमाई भी होती थी। घटना की रात वह अपनी नियमित दिनचर्या के तहत किराया लेने गए थे, लेकिन नशे में धुत युवकों की हिंसा का शिकार हो गए।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वेलकम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।