Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने न्यू उस्मानपुर लूटपाट मामले में दो आरोपी किए गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने न्यू उस्मानपुर इलाके में लूटपाट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से टॉय गन, लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है। क्राइम ब्रांच की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान बुराड़ी निवासी विनय और जितेंद्र के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि 8 जनवरी को न्यू उस्मानपुर इलाके में गन पॉइंट पर युवक से मोबाइल लूट लिया गया था।
इस मामले में मुकदमा दर्ज कर क्राइम ब्रांच की टीम को जांच सौंपी गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर दोनों आरोपियों को बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने टॉय गन का इस्तेमाल कर लूटपाट की थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच जारी रखी है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई