
Delhi BJP: विजेंद्र गुप्ता का आरोप, दिल्ली सरकार ने एक लाख बच्चों को किया फेल, शिक्षा मॉडल पर सवाल
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
भाजपा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने करीब 1 लाख बच्चों को फेल कर उन्हें स्कूलों से बाहर कर दिया है। उन्होंने दिल्ली सरकार के वर्ल्ड क्लास शिक्षा मॉडल को झूठा और छलावा बताया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के साथ धोखा कर रही है और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हर साल बच्चों को फेल करने की संख्या छिपाने का प्रयास करती रही है, लेकिन इस बार के आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि शिक्षा मॉडल केवल प्रचार का हिस्सा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेल रही हैं और यह आम आदमी पार्टी की शिक्षा व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। गुप्ता ने घोषणा की कि भाजपा दिल्ली सरकार के इस कथित फेल शिक्षा मॉडल के खिलाफ 28 नवंबर को धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे इस मुद्दे पर साथ आएं और बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए सरकार की जिम्मेदारियों को उजागर करें। गुप्ता ने कहा, “हम दिल्ली सरकार के झूठ और बच्चों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह धरना प्रदर्शन दिल्ली सरकार को उसकी नाकामियों का आईना दिखाएगा।”