
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के शाहदरा जिले की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने एक बूटलेगर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 1650 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. शराब तस्कर की पहचान वजीराबाद के संगम विहार के रहने वाले 22 वर्षीय फैजान के रूप में की गई. बरामद शराब हरियाणा मार्का की है जोकि केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी. फैजान के कब्जे से बरामद 33 पेटी अवैध देसी शराब की प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर थे.
जब्त की गई कार पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर के वसुंधरा एन्क्लेव के रवि चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है. अवैध शराब सप्लायर के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 33/58 के तहत सीमा पुरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी फैजान ने बताया कि बरामद अवैध शराब उसे दिल्ली के न्यू सीमापुरी में गुरुद्वारा एमसीडी कार्यालय के पास सोनू नाम के शख्स से मिली थी. यह आदान-प्रदान किसी दीनू, निवासी गोकुलपुरी की ओर से मिले निर्देशों के अनुसार किया गया था. फैजान ने आगे खुलासा किया कि शराब को सीमा पुरी के रहने वाले सैदुल को सौंपा जाना था.