Ghaziabad: ईस्टर्न पेरिफेरल पर ट्रक ने कैंटर को मारी टक्कर, बकरीद पर घर जा रहे चार मजदूरों की मौत

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग ईद के मौके पर हरियाणा के गन्नौर से उत्तर प्रदेश के हरदोई जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर गांव रेवड़ा रेवड़ी के पास शनिवार देर रात करीब सवा बजे के आसपास एक खडे़ हुए कैंटर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कैंटर पलट गया। इस हादसे में कैंटर सवार 4 लोगों की मौत हो गई ,जबकि 24 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को गाजियाबाद और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।