राज्यदिल्ली

शास्त्री पार्क की गौशाला में संकट: गौ रक्षा दल ने खुद बचाईं सैकड़ों गायें, सरकार पर उठे सवाल

शास्त्री पार्क की गौशाला में संकट: गौ रक्षा दल ने खुद बचाईं सैकड़ों गायें, सरकार पर उठे सवाल

रिपोर्ट: रवि डालमिया

नई दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद शास्त्री पार्क स्थित लोहा पुल के नीचे बनी गौशाला पूरी तरह जलमग्न हो गई। हालात इतने गंभीर हो गए कि सैकड़ों गायें डूबने के खतरे में आ गईं।

ऐसे में गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता खुद आगे आए और अपनी जान जोखिम में डालकर गायों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम शुरू किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि नाव मंगवाने का खर्च भी उन्होंने खुद उठाया और उसी के जरिए पानी में फंसी गायों को बाहर निकाला जा रहा है।

लोगों का कहना है कि इस दौरान एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि “जो सरकार गाय माता के नाम पर सत्ता में आई, वही सरकार आज इन गौ माताओं को बचाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।”

स्थानीय निवासियों ने इसे सरकार की बड़ी लापरवाही बताया और मांग की कि गौशालाओं के लिए आपातकालीन मदद तुरंत उपलब्ध कराई जाए।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button