MGNREGA Awareness: नोएडा में कांग्रेस का ग्राम चौपाल: मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया गया

MGNREGA Awareness: नोएडा में कांग्रेस का ग्राम चौपाल: मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया गया
नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर में जिला कांग्रेस के द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत पंचायत स्तरीय जागरूकता अभियान का आयोजन जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को दादरी विधानसभा क्षेत्र के मोहियापुर गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, पूर्व मनरेगा श्रमिक और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों को मनरेगा योजना के महत्व और उसके मूल स्वरूप की रक्षा के लिए जागरूक करना था।
ग्राम चौपाल में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा कांग्रेस की ऐतिहासिक देन है, जिसने करोड़ों गरीब परिवारों को सम्मान के साथ रोजगार प्रदान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार मनरेगा को उसके मूल स्वरूप से हटाकर कमजोर करने के प्रयास कर रही है। दीपक भाटी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर जनता को सच्चाई बताएगी और योजना को उसके मूल स्वरूप में बहाल कराने तक संघर्ष जारी रखेगी।
बैठक के संयोजक नीरज लोहिया ने बताया कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार की गारंटी देकर पलायन को रोकने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट कटौती, मजदूरी भुगतान में देरी और योजना में बदलाव की वजह से इसे धीरे-धीरे समाप्त करने की साजिश की जा रही है। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत पंचायत स्तर पर जनता को जागरूक किया जाएगा और जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि पिछले छह दिनों से कांग्रेस पार्टी पूरे जनपद में जनजागरण कार्य कर रही है और इसी प्रकार अन्य पंचायतों में भी ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने योजना के महत्व पर चर्चा की और इसे बचाने का संकल्प लिया।





