राज्यहरियाणा

झूठ के सहारे जिंदा है कांग्रेस पार्टी, इसलिए झूठ की राजनीति करती है : ज्ञानचंद गुप्ता

झूठ के सहारे जिंदा है कांग्रेस पार्टी, इसलिए झूठ की राजनीति करती है : ज्ञानचंद गुप्ता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 सितंबर को पंचकूला में करेंगे जन आशीवार्द रैली : गुप्ता

पंचकूला के सभी शक्ति केंद्रों पर भाजपा के कार्यकर्ता पीएम मोदी से करेंगे सीधा संवाद : गुप्ता

 

रिपोर्ट कोमल रमोला

पंचकूला , 24 सितंबर। विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में झूठ भरा है, इसलिए कांग्रेस झूठ के सहारे ही जिंदा है और झूठ की राजनीति करती है। ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकारों से पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसंपर्क रैली को लेकर जानकारी भी दी। प्रेसवार्ता के दौरान ज्ञानचंद गुप्ता के साथ जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख नवीन गर्ग, शिवालिक डेवलपमेंट बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवी नगर, जिला महामंत्री परमजीत कौर, उमेश सूद व रंजीता मेहता उपस्थित रही।

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के लाखों कार्यकर्ताओं से नमो एप के ऑडियो ब्रिज के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे। पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के साथ ही मार्गदर्शन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं से सवाल-जवाब भी करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पंचकूला में सभी शक्ति केंद्रों पर तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं का आत्मबल बढ़ेगा।

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 सितंबर को पंचकूला के सेक्टर 16 जन आशीर्वाद रैली करने आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की यह रैली काफी विशाल और भव्य होगी। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा को इस रैली का संयोजक बनाया गया है। उन्होंने कहा रैली की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दे दी गई है। योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर पंचकूला के कार्यकर्ता उत्साहित है।
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने 10 सालों में लगभग 5.5 करोड़ से 121 बड़े विकास कार्य कराए हैं। अपने 10 सालों के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि पंचकूला में घग्गर पार के सेक्टरों में किये गये विकास कार्यों की हमने एक सूची जारी की है। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही झूठ को आईना दिखाने के लिए हमने यह सूची जारी की है। उन्होंने कहा कि कोई भी यह सूची ले जाकर वहाँ अपनी आँखों से देख सकता है कि वहाँ पर यह कार्य हुए हैं या नहीं।

श्री गुप्ता ने कहा कि घग्गर पार के सेक्टर-26 में संस्कृति सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सरकारी पोली टैक्नीक कम मल्टी स्किल सेंटर का निर्माण, सरकारी इंजीनियरिंग कालेज, सेक्टर 23 में नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, सेक्टर-32 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शूटिंग रेज, सेक्टर- 23, 26, 27, 28, और 31 में सामुदायिक केंद्र। उन्होंने कहा कि इन सभी सामुदायिक केंद्रों के नाम भी शहीदों के नाम पर रखे गए हैं।

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-32 में मेडिकल कालेज, सेक्टर 27 सीनियर सिटीजन भवन, वर्किंग वीमेन हॉस्टल, सेक्टर-24 में मल्टी फीचर्ड पार्क, सेक्टर 22 में 220 केवी बिजली सब स्टेशन, सेक्टर-25 में यूएसबीवीएन ऑफिस, अर्बन पॉलीक्लिनिक, सेक्टर 26 में सीएससी केंद्र, सेक्टर-23 में डंपिंग ग्राउंड कूडा निस्तारण के लिए 22 करोड़ का टेंडर छोड़ा। उन्होंने कहा कि सेक्टर-20, 21 एवं सेक्टर 25-26 को जोड़ने वाला करोड़ बनाया जिस पर 62.50 करोड़ की लागत आई।

श्री गुप्ता ने कहा कि गुरूद्वारा नाड़ा साहिब में मल्टीलेवील पार्किंग, सेक्टर 21, सेक्टर -26 की फोर लाइन सड़कों का निर्माण, रिस्टोरेशन ऑफ सेक्टर हर्बल पार्क, सेक्टर- 23 और 32 में पार्क का निर्माण, घघ्गर पार्क इलाके में बस सेवा, सेक्टर 24, 25, 26, 27, 28 अैर 31 में 12 नए ट्यूबवेल के साथ ही सेक्टर 22 में 66 किलोवाट सब स्टेशन का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्यों की आधारशिला भाजपा ने रखी और उद्घाटन भी किया।

ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकार के एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस दलित, युवा, किसान, महिला विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने कुमारी सैलजा का अपमान किया जिसे दलित समाज कभी भी सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ के सहारे राजनीति करती है। संविधान और आरक्षण को भाजपा से खतरा बताकर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में अफवाह फैलाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस के छल और कपट की राजनीति को अच्छी तरह से जान और समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी।

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस ने झूठ बोलकर सरकार बना ली, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। उसी झूठ के पुलिंदा को लेकर कांग्रेस हरियाणा में आई है। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, नौकरियां और महिलाओं को 1500 मासिक देने का वादा किया था, परंतु 2 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया।

एक अन्य सवाल पर श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठी घोषणाओं के सहारे बरगलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में जो कहा है वह भाजपा संकल्प के साथ पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हर जिला में विकास होगा। बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरियां देने का क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशियों ने कांग्रेस पार्टी की सच्चाई बता दी है कि कांग्रेस का कल्चर ही पर्ची और खर्ची से युवाओं को नौकरी देना और भ्रष्टाचार करके घर भरना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button