भारतीय वायुसेना के विमान ओमान में भरेंगे उड़ान
-ईस्टर्न ब्रिज अभ्यास में शिरकत करने के लिए ओमान पहुंची वायुसेना की टुकड़ी

नई दिल्ली. 11 सितम्बर: मिग-29, जगुआर और सी-17 एयरक्राफ्ट से युक्त भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की टुकड़ी ईस्टर्न ब्रिज अभ्यास- 7 में भाग लेने के लिए बुधवार को ओमान पहुंची। इस नौ दिवसीय (11 से 22 सितंबर तक) अभ्यास का सातवां संस्करण ओमान के वायु सेना बेस मसीराह में आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान मिग-29 रॉयल एयर फोर्स ओमान के यूरोफाइटर टाइफून, एफ-16 और हॉक के साथ अभ्यास करेगा। मिग-29 लड़ाकू विमान पहली बार भारत के बाहर एक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में भाग लेंगे। द्विपक्षीय ईस्टर्न ब्रिज- 7 अभ्यास का उद्देश्य सामरिक एवं परिचालन कौशल में सुधार करना, आपसी समझ को बढ़ावा देना और विभिन्न परिदृश्यों में प्रभावी ढंग से सहयोग करने के लिए दोनों वायु सेनाओं की क्षमता को बढ़ाना है। इस अभ्यास में जटिल हवाई युद्धाभ्यास, हवा से हवा और हवा से जमीनी संचालन और रसद समन्वय शामिल होगा, जो दोनों देशों की उभरती रक्षा आवश्यकताओं और रणनीतिक हितों को दर्शाता है।