जेल से रिहा होकर बाहर आये सीएम केजरीवाल, बोले- देश को तानाशाही से बचाना है
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में 51 दिन से तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल शाम जेल से रिहा हो गए. दोपहर में सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व CM को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी. शाम में बेल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अपनी बेटी के साथ तिहाड़ जेल पहुंची थी. वहां से वो साथ में बाहर निकले. जेल से बाहर निकलने के बाद केजरीवाल सीधे CM हाउस पहुंचे. मीडिया से सिर्फ इतना कहा कि देश को तानाशाही से बचाना है. मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया. सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं. वहीं, केजरीवाल के घर पहुंचने से पहले CM हाउस को फूलों से सजाया गया था. पूरे रास्ते जगह-जगह कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखे.