चुनाव, नोएडा: सिविल एवं क्रिमिनल बार चुनाव में उपहार दिया तो नामांकन होगा रद्द
चुनाव, नोएडा: सिविल एवं क्रिमिनल बार चुनाव में उपहार दिया तो नामांकन होगा रद्द
अमर सैनी
चुनाव, नोएडा। ग्रेटर नोएडा जिला सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन के 24 दिसंबर को होने वाले चुनाव को संपन्न कराने के लिए एल्डर कमेटी ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश नागर का कहना है कि चुनाव से पहले 10 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक प्रस्तावित मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 14 दिसंबर तक अध्यक्ष एवं सचिव को आपत्तियों के बाद संशोधित अंतिम मतदाता सूची एल्डर कमेटी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
नामांकन प्रक्रिया 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 21 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक होगी। 21 दिसंबर को ही दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। कोई भी प्रत्याशी न्यायालय परिसर के अंदर एवं बाहर मतदाता को कोई उपहार नहीं देगा। जांच के दौरान यदि पाया गया कि किसी प्रत्याशी को लालच दिया गया है तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। मतदाता मतदान केंद्र पर हथियार एवं मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। चुनाव के दौरान प्रत्याशी मतदान केन्द्र के बाहर रहेंगे, लेकिन यदि प्रत्याशी के एजेंट ने कोई सूचना दी तो संदिग्ध व्यक्ति को मतदान से वंचित कर दिया जाएगा।