मुख्यमंत्री ने आरएसएस के उत्तर क्षेत्रीय प्रचारक की माता के निधन पर जताया शोक
चंडीगढ़, 19 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्रीय प्रचारक श्री जतिन कुमार की माता श्रीमती आशा रानी (84) के निधन पर कैथल स्थित उनके आवास पर पहुंच कर शोक जताया। श्रीमती आशा रानी का वीरवार को निधन हो गया था।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को उनके निवास पहुँच कर परिजनों से मिले और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।