Chhath Puja Controversy: न्यू अशोक नगर छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए पानी देने से मंत्री कपिल मिश्रा ने किया इंकार

Chhath Puja Controversy: न्यू अशोक नगर छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए पानी देने से मंत्री कपिल मिश्रा ने किया इंकार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में जहां उत्साह का माहौल देखने को मिला, वहीं छठ घाट की बदहाल स्थिति ने इस उत्सव की रौनक फीकी कर दी। हिंडन नहर के पास बने इस छठ घाट पर इस बार श्रद्धालुओं को स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे लोगों में भारी नाराजगी फैल गई। जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने न्यू अशोक नगर छठ घाट को पानी देने से इंकार कर दिया। मंत्री के इस फैसले के बाद इलाके के पूर्वांचल समाज के लोगों में असंतोष फैल गया और उन्होंने त्रिलोकपुरी रेड लाइट पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के कोंडली विधायक कुलदीप कुमार भी पहुंचे और श्रद्धालुओं के समर्थन में नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि अगर पूर्वांचल के लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिलेगा तो वे छठ पूजा कैसे मनाएंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हिंडन नदी कई इलाकों से होकर गुजरती है और यह पूर्वांचलियों की आस्था से गहराई से जुड़ी हुई है। प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बल तैनात किया। इसी बीच विधायक कुलदीप कुमार को पुलिस अपने साथ ले गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल छठ घाटों पर सफाई और पानी की व्यवस्था समय पर की जाती थी, लेकिन इस बार प्रशासन की लापरवाही और मंत्री के इंकार की वजह से श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
श्रद्धालुओं का यह भी कहना है कि छठ जैसे पवित्र पर्व पर जब लोग अपनी आस्था के साथ पूजा करने आते हैं, तब गंदे पानी और बदहाल घाट उनके विश्वास को ठेस पहुंचाते हैं। न्यू अशोक नगर का यह घाट इस बार श्रद्धालुओं की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, जिससे दिल्ली सरकार और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।




