Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्र के नवमी के दिन नोएडा के मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़
रिपोर्ट: अमर सैनी
चैत्र नवरात्र के नवमी के दिन नोएडा के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। नवरात्रि के आखरी दिन नोएडा के हर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। यहां रामनवमी पर्व पर देवी मंदिरों में जहां श्रद्धालु हवन, पूजन किए। वहीं, जगह-जगह भंडारे का श्रद्धालुओं ने आयोजन किया। जहां चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर्व पर राजातालाब में हर्षोल्लास के साथ मंदिरों में पूजा पाठ करने पहुंचे।
आज के दिन मां भगवती की 9वीं शक्ति मां सिद्धिदात्री देवी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसा विश्वास है कि इनकी पूजा पूरे विधि विधान के साथ करने वाले उपासक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन नोएडा के प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता से मनोकामनाएं मांगी।