चाइल्ड पीजीआई में शुरू होगा मिल्क बैंक, एमओयू हुआ
चाइल्ड पीजीआई में शुरू होगा मिल्क बैंक, एमओयू हुआ
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा। नवजात बच्चों को बेहतर सेहत और पोषण देने के लिए चाइल्ड पीजीआई में मिल्क बैंक की शुरुआत होगी। इसके लिए चाइल्ड पीजीआई ने एनजीओ सुषेण हेल्थ फाउंडेशन और धात्री मिल्क बैंक के साथ एमओयू साइन किया है। एमओयू के मुताबिक अगले दो साल तक एनजीओ मिल्क बैंक का खर्च उठाएंगे। चाइल्ड पीजीआई के प्रथम तल पर एनआईसीयू के पास मिल्क बैंक खुलेगा।
संस्थान के डीन डॉ. डीके सिंह ने बताया कि लंबे समय से मिल्क बैंक शुरू करने के लिए प्रयास चल रहा था। अब इसे मूर्तरूप दे दिया गया है। जल्दी ही इसकी सेवाएं भी शुरू हो जाएंगीं। पहले चरण में महिलाओं और उनके परिजनों को ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन के लिए जागरूक करना है। इसके साथ ही तकनीकी स्टाफ को मिल्क स्टोरेज और दूसरे कामों के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। छह महीने में इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके साथ ही मिल्क स्टोरेज की क्षमता को विकसित कर डोनेशन की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।