Chahat Pandey मां से छिपा रहीं कौन-सा राज? Avinash Mishra की बातों से फिर कैरेक्टर पर उठेंगे सवाल
'Bigg Boss 18' में आज रात फैमिली वीक के दौरान चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच फिर से विवाद हो सकता है। जानिए मां से छिपाए गए राज के बारे में।
Chahat Pandey मां से छिपा रहीं कौन-सा राज? Avinash Mishra की बातों से फिर कैरेक्टर पर उठेंगे सवाल
‘Bigg Boss 18’ में आज रात फैमिली वीक का जश्न शुरू होगा, जिसमें कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों की एंट्री होगी और कई इमोशनल पल देखने को मिलेंगे। इस दौरान कई घमासान हो सकते हैं, और जो प्रोमो सामने आए हैं, उनमें भी कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी नोकझोंक देखने को मिल रही है।
Chahat Pandey की मां का अविनाश मिश्रा पर हमला
Chahat Pandey की मां घर में सपोर्ट करने के लिए आईं हैं, लेकिन उनके आने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो सकता है। चाहत की मां, अविनाश मिश्रा पर नाराजगी जाहिर करेंगी। पहले भी जब अविनाश ने चाहत को लेकर कुछ सेंसिटिव कमेंट्स किए थे, तो चाहत की मां ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। अब एक बार फिर ऐसा ही माहौल बनने वाला है।
अविनाश की बातें सुनकर घबराईं Chahat Pandey
Chahat Pandey की मां ने अविनाश पर तीखा हमला करते हुए कहा, “चाहत ऐसे कैरेक्टर की लड़की नहीं है जैसा आपने बताया। हमारा परिवार आपको कभी माफ नहीं करेगा।” चाहत की मां ने यह भी कहा कि जब उन्होंने अपनी बेटी से पूछा कि वह अविनाश के साथ क्यों नहीं बनतीं, तो चाहत ने जवाब दिया था कि “वह अविनाश को इसलिये पसंद नहीं करती क्योंकि वह लड़कियों के साथ मस्त रहती है।”
अविनाश ने भी इस दौरान कुछ चुप्पियां तोड़ीं, और कहा, “चाहत, तुमने बाकी सारी बातें बताई थीं, जो सेट पर हुईं थी?”
मां से क्या छिपाना चाहती हैं चाहत पांडे?
इस बात को सुनकर चाहत पांडे तुरंत अविनाश को रोक देती हैं और कहती हैं कि वह आगे कुछ भी नहीं बताएं। चाहत के चेहरे पर चिंता और डर साफ दिखाई देता है, और ऐसा लगता है कि वह अपनी मां से कुछ छिपा रही हैं। इस प्रोमो के बाद दर्शकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे कि क्या अविनाश सच बोल रहे थे? क्या चाहत सच में अविनाश को पसंद नहीं करती थीं? क्या वह अविनाश से रिजेक्ट होने के बाद उनसे नफरत करती हैं?
इन सवालों का जवाब इस एपिसोड में जल्द ही मिलने की उम्मीद है।
Read more: Noida: नववर्ष पर Noida ISKCON Temple में उमड़ी भक्तों की भीड़, पूजा-अर्चना के साथ की शुरुआत