Delhi Crime: गोकुलपुरी के गंगा विहार की पुलिया के नाले में मिला एक व्यक्ति का शव, इलाके में मचा हड़कंप

गोकुलपुरी के गंगा विहार की पुलिया के नाले में मिला एक व्यक्ति का शव, इलाके में मचा हड़कंप
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी थाना अंतर्गत गंगा विहार की पुलिया के पास नाले में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया . सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोकलपुरी थाना पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है .मृतक की उम्र 30 से 40 साल के बीच रही होगी. उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह राहगीरों ने गंगा विहार की पुलिया के पास नाले में युवक का शव होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गोकलपुरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को बाहर निकला गया. शव की तलाशी में ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी पहचान हो सके.
आसपास मौजूद लोगों से भी पहचान का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने पहचान नहीं की . क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक की मौत की वजह किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके आए दिन सब मिलता रहता है. उन लोगों की मांग के बावजूद नाले को ढकने की व्यवस्था नही की गई है .