सायली संजीव क्यों कहती हैं Ashok Saraf को ‘पप्पा’? निवेदिता सराफ बोलीं- “बेटियां हमेशा पिता के लिए खास होती हैं”
अभिनेत्री सायली संजीव, Ashok Saraf को ‘पप्पा’ और निवेदिता सराफ को ‘मम्मा’ क्यों कहती हैं? जानिए उनके बीच के खास रिश्ते की कहानी और सायली के इमोशनल कनेक्शन के बारे में।

अभिनेत्री सायली संजीव, Ashok Saraf को ‘पप्पा’ और निवेदिता सराफ को ‘मम्मा’ क्यों कहती हैं? जानिए उनके बीच के खास रिश्ते की कहानी और सायली के इमोशनल कनेक्शन के बारे में।
सायली संजीव क्यों कहती हैं Ashok Saraf को ‘पप्पा’? जानिए उनकी अनोखी बॉन्डिंग की कहानी
मराठी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता Ashok Saraf और उनकी पत्नी निवेदिता सराफ को इंडस्ट्री का सबसे आदर्श कपल माना जाता है। दोनों ने दशकों तक अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी एक संतान है जिसका नाम अनिकेत सराफ है। लेकिन इसके अलावा एक और अभिनेत्री है जिसे ये दोनों अपनी बेटी के रूप में मानते हैं। यह अभिनेत्री है ‘काहे दिया परदेस’ फेम सायली संजीव।
सायली संजीव और निवेदिता सराफ हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में एक साथ नजर आईं। इस दौरान दोनों के बीच काफी इमोशनल बॉन्डिंग देखने को मिली। खास बात यह है कि सायली, Ashok Saraf को ‘पप्पा’ और निवेदिता सराफ को ‘मम्मा’ कहकर बुलाती हैं। अब सवाल उठता है कि आखिर सायली ने उन्हें ‘पप्पा’ कहना कब और क्यों शुरू किया?
कैसे बना Ashok Saraf और सायली संजीव के बीच पिता-पुत्री का रिश्ता?
सायली संजीव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी और अशोक सराफ की मुलाकात ‘काहे दिया परदेस’ शो के दौरान हुई थी। इस शो में सायली ने मुख्य भूमिका निभाई थी और यह शो काफी लोकप्रिय हुआ था।
सायली ने बताया,
“मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरे और अशोक सराफ सर के बीच इतना गहरा रिश्ता बनेगा। जब वह मेरी सीरियल ‘काहे दिया परदेस’ देखते थे, तो उन्होंने अपनी पत्नी (निवेदिता) से कहा था कि अगर हमारी बेटी होती तो वह सायली जैसी होती। उस समय हमारी कोई जान-पहचान नहीं थी। लेकिन जब हम पहली बार मिले, तो उन्होंने मुझसे खुद कहा – ‘तू मुझे पप्पा कहकर बुलाया कर।’ मैं बहुत भावुक हो गई और तभी से मैं उन्हें ‘पप्पा’ और निवेदिता मैम को ‘मम्मा’ कहने लगी।”
पिता के निधन के बाद Ashok Saraf बने सायली के लिए सहारा
सायली संजीव ने यह भी बताया कि जब उनके पिता का निधन हुआ, तब उनकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया था। उस समय उन्हें कहीं न कहीं पिता जैसी छांव की तलाश थी। तभी Ashok Saraf उनकी जिंदगी में पिता समान व्यक्ति के रूप में आए।
सायली ने भावुक होकर बताया,
“मेरे पापा के निधन के बाद मैं बहुत अकेली हो गई थी। लेकिन जब मैं अशोक सर को ‘पप्पा’ कहकर बुलाने लगी, तब ऐसा लगा जैसे मेरी जिंदगी में पिता के रूप में भगवान ने उन्हें भेज दिया हो। वह मुझे हमेशा एक बेटी की तरह प्यार करते हैं और मैं खुद को उनकी बेटी मानती हूं।”
निवेदिता Ashok Saraf का भी है सायली के साथ खास रिश्ता
सायली और Ashok Saraf के रिश्ते को लेकर जब मीडिया ने निवेदिता सराफ से सवाल किया तो उन्होंने कहा,
“सायली हमारी बेटी जैसी है। अशोक जी को उसका नंबर याद है लेकिन मेरा नहीं (हंसते हुए)। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि अशोक जी और सायली के बीच इतना गहरा रिश्ता है। बेटियां हमेशा अपने पापा के लिए खास होती हैं और मैं खुश हूं कि सायली को एक पिता का प्यार मिल रहा है।”
निवेदिता ने आगे कहा कि,
“सायली जब भी हमारे घर आती है तो वह मुझे ‘मम्मा’ कहकर बुलाती है। मुझे ऐसा लगता है जैसे वह हमारी सगी बेटी है। हमारी भी कोई बेटी नहीं है, इसलिए हमें सायली के रूप में एक बेटी मिल गई।”
कैसे हुई पहली मुलाकात?
सायली संजीव और Ashok Saraf की पहली मुलाकात तब हुई जब सायली की पहली मराठी सीरियल ‘काहे दिया परदेस’ टीवी पर आ रही थी। अशोक सराफ और निवेदिता सराफ यह सीरियल हर दिन देखा करते थे।
सायली ने बताया कि,
“मुझे यह नहीं पता था कि अशोक सर मेरी इतनी बड़ी फैन हैं। जब मैं पहली बार उनसे एक इवेंट में मिली, तब उन्होंने कहा – ‘अगर मेरी बेटी होती तो वह तेरे जैसी होती।’ और उसी दिन से उन्होंने मुझसे कहा कि ‘तू मुझे पप्पा बुलाया कर।’”
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
हाल ही में ‘स्टार परिवार अवॉर्ड्स’ के दौरान जब सायली और निवेदिता सराफ की मुलाकात हुई तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वीडियो में दोनों को एक-दूसरे को गले लगाते और आंसू पोछते हुए देखा गया।
फैंस ने इस वीडियो पर भावुक होकर कमेंट्स किए:
- एक यूजर ने लिखा, “सच में अशोक सर ने सायली के पिता की कमी पूरी कर दी। भगवान का रूप हैं सर।”
- दूसरे ने लिखा, “कितना प्यारा रिश्ता है यह। सच में सायली बहुत लकी है।”
- एक और फैन ने कहा, “सायली और अशोक सर को देखकर जब वी मेट जैसी कहानी लग रही है।”
सायली संजीव का करियर
अगर बात करें सायली संजीव के करियर की तो उन्होंने ‘काहे दिया परदेस’ से अपनी पहचान बनाई। इसके बाद वह कई मराठी और हिंदी फिल्मों में नजर आईं। अब जल्द ही वह एक नई मराठी सीरियल से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं।
नतीजा
सायली संजीव और Ashok Saraf के बीच का रिश्ता यह दर्शाता है कि रक्त संबंध से ज्यादा भावनात्मक रिश्ता मायने रखता है। सायली के लिए अशोक सराफ सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि पिता के समान इंसान हैं जिन्होंने उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी कमी पूरी कर दी।
सायली के मुताबिक,
“पप्पा के रूप में मुझे भगवान ने दूसरा पिता दिया है और मैं हमेशा उनकी बेटी बनकर रहूंगी।”