अमर सैनी
नोएडा। समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर नोएडा के अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में डीजीएम जल आरपी सिंह से मिला। इस दौरान उन्होंने नोएडा के गांवों में पानी की कमी, जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त होने, सीवर ओवरफ्लो होने, गांवों में सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने जैसी समस्याओं के समाधान की मांग की।
इस प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा के महासचिव विकास यादव, मोहम्मद नौशाद, राणा मुखर्जी, बबलू चौहान, वीरपाल प्रधान, राकेश यादव, रामी सिंह, विजयपाल नेताजी, कालूराम, मुकेश, संतराम आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्राधिकरण से तत्काल पानी की मांग की, जिस पर प्राधिकरण के डीजीएम जल ने गुरुवार दोपहर 3:30 बजे पूरी प्राधिकरण टीम के साथ सर्फाबाद गांव के कुएं का दौरा करने का निर्णय लिया और कहा कि जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।