AccidentCrimeउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सड़क हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में पिता की मौत और बेटा गंभीर रूप से घायल

जिले में एक बड़ा हादसा हो गया जहां थाना बहादुरगढ के गांव शेरपुर...

Hapur News : जिले में एक बड़ा हादसा हो गया जहां थाना बहादुरगढ के गांव शेरपुर से सुलेला मार्ग पर बाइक से बाइक की भिडंत हो गई, जिसमें पिता की मौके पर मौत और बेटा गंभीर रूप से घायल। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ कस्बा निवासी 60 वर्षीय यूनुस पुत्र नत्थू और उसका बेटा गुलजार कुरैशी शेरपुर से अपने बाग जा रहे थे। इसी दौरान सामने से शेरपुर निवासी जमरूदीन बाइक पर आ रहा था। इस दौरान दोनों वाहनों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में युनुस की मौके पर मौत हो गई। जबकि बेटा गुलजार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

क्या बोली पुलिस

बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाकर शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button