Delhi: शाहदरा विधानसभा में विधायक संजय गोयल ने शुरू किया नया कार्यालय, जनता को मिलेगी बड़ी सहूलियत

Delhi: शाहदरा विधानसभा में विधायक संजय गोयल ने शुरू किया नया कार्यालय, जनता को मिलेगी बड़ी सहूलियत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय गोयल ने जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दो नए कार्यालयों की शुरुआत की है। क्षेत्र के भोलानाथ नगर और दिलशाद कॉलोनी में खोले गए इन कार्यालयों से अब स्थानीय लोगों को अपने जनप्रतिनिधि तक पहुंचने में आसानी होगी। विधायक संजय गोयल ने कहा कि शाहदरा विधानसभा क्षेत्र का दायरा बड़ा है और लोगों को पहले कार्यालय तक पहुंचने में दूरी और समय की दिक्कतें होती थीं। इस कारण अब दो अलग-अलग जगहों पर कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पास में ही सुविधा मिल सके।
कार्यालयों की स्थापना से क्षेत्र में सकारात्मक माहौल देखा गया है। स्थानीय निवासियों ने इसे सराहनीय कदम बताया है। उनका कहना है कि अब उन्हें छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर दूर नहीं जाना पड़ेगा और वे सीधे कार्यालय पहुंचकर अपनी बात रख सकेंगे। नए कार्यालयों के शुभारंभ पर क्षेत्रीय लोगों की अच्छी खासी उपस्थिति रही और उन्होंने विधायक संजय गोयल का आभार व्यक्त किया। लोगों को उम्मीद है कि अब उनके कार्यों में तेजी आएगी और जनसेवा और अधिक प्रभावी होगी।
>>>>>>>>>>>>