Bihar Crime: नौकरी के नाम पर Bihar में ‘अय्याशी गैंग’, कंपनी बनाकर 200 लड़कियों से रेप के इल्जाम
Bihar Crime: नौकरी के नाम पर Bihar में ‘अय्याशी गैंग’, कंपनी बनाकर 200 लड़कियों से रेप के इल्जाम
बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकरी देने के नाम पर कई लड़कियों की इज्जत लूटे जाने का मामला सामने आया है। नौकरी देने का लालच देकर महिलाओं को शिकार बनाया गया है। एक दो महिलाएं नहीं। 200 महिलाओं के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। बिहार में आज से पहले इस तरह की घटना के बारे में किसी ने नहीं सुना होगा। बेरोजगारी में नौकरी मायने रखती है। नौकरी के इस महत्व को कुछ लोगों ने कंपनी खोलकर भुनाया है। हैवान की शक्ल में कंपनी ने महिलाओं के साथ यौन शोषण किया है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए बालिका गृह कांड से भी बड़ी घटना
ये एक ऐसी घटना है, जिसके बारे में जानकर स्थानीय प्रशासन हिल गया है। ये बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए बालिका गृह कांड से भी बड़ी घटना है। सरकार को इस पूरे मामले की एसआईटी से जांच कराने के बाद इसके आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। जी हां, इस घटना से परिचित लोग कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। मुजफ्फरपुर में नौकरी देने के नाम पर करीब 200 लड़कियों की इज्जत लूट ली गईं। नौकरी का झांसा देकर इज्जत लूटने की घटनाएं तो कई सामने आई हैं। मगर मुजफ्फरपुर की यह ताजा घटना आपको हिलाकर रख देगी।