राष्ट्रीय तैराकी के लिए प्रदेश की टीम में नोएडा से 12 खिलाड़ी होंगे शामिल
राष्ट्रीय तैराकी के लिए प्रदेश की टीम में नोएडा से 12 खिलाड़ी होंगे शामिल

अमर सैनी
नोएडा। राष्ट्रीय सब जूनियर व जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में नोएडा व ग्रेटर नोएडा के 12 खिलाड़ी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनके नामों की घोषणा सोमवार को राज्य तैराकी संघ ने की। राष्ट्रीय प्रतियोगिता छह अगस्त से भुवनेश्वर में खेली जाएगी। राष्ट्रीय सब जूनियर व जूनियर प्रतियोगिता के लिए वेदांत चंद्रा, श्याला, डोरोथी रविकांत, मुस्कान भाटी, गीतिका चौहान, एंजेलिना संजीवा, अमरीश पटेल, नव्या सिंह, सान्वी बाहरी, क्षितिज गोयल, आदित्य प्रताप सिंह व शिवांश मिश्रा का चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों ने एक सप्ताह पूर्व समाप्त हुई प्रदेश सब जूनियर व जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता था। जिला तैराकी संघ के सचिव सुरेश देशवाल ने बताया कि इन खिलाड़ियों से राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।