भारतीय किसान संगठन (एकता) ने की नेम प्लेट सिस्टम को खत्म करने की मांग
भारतीय किसान संगठन (एकता) ने की नेम प्लेट सिस्टम को खत्म करने की मांग

अमर सैनी
नोएडा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एक ऐसा आदेश जारी किया है जिसका विरोध हो रहा है। आदेश के तहत कांवड़ रूट पर पड़ने वाले ढाबों, रेहड़ी पटरियों और ठेलियों पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। भारतीय किसान संगठन (एकता) ने इस आदेश का विरोध किया है।
भारतीय किसान संगठन (एकता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सरायघासी का कहना है कि हिंदू और मुस्लिम सभी लोग मिलकर कावड़ यात्रा को बड़ी ही शांतिपूर्वक निकलवाते हैं और सभी भाईचारा बनाकर रखते हैं। यह सरकार भाईचारे को बिगाड़ने में लगी हुई है। हम सभी किसान मजदूर भाई मिलकर ऐसा नहीं होने देंगे। किसी भी विशेष समुदाय के खिलाफ इस तरह के आदेश सरकार को नहीं देने चाहिए। अगर ऐसा ही है तो खून बोतलों पर भी नेम प्लेट चिपका दो। देश की आजादी में सभी जाति धर्म के लोगों का विशेष योगदान व बलिदान दिया है
सरकार ने यह नेम प्लेट वाला जो सिस्टम लागू किया है इसको वापस लिया जाए जिससे भाईचारा कायम रहे। कांवड़ यात्रा का जो आयोजन है शांतिपूर्वक होगा। भाईचारा सद्भाव के साथ होगा। यह सरकार राजनीति की रोटियां सेकना बंद कर दे। सभी लोगों के साथ सदभाव व समान विचारधारा रखें जिससे शांति व्यवस्था कायम रह सके।