भारत

भारत: न्यूज24 के ग्रुप एडिटर डिजिटल अभिषेक मेहरोत्रा ने दिया इस्तीफा, बोले-अनुराधा जी संग काम करना ‘अद्भत’

भारत: न्यूज24 के ग्रुप एडिटर डिजिटल अभिषेक मेहरोत्रा ने दिया इस्तीफा, बोले-अनुराधा जी संग काम करना 'अद्भत'

देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में शुमार न्यूज24 के डिजिटल विंग में बतौर ग्रुप एडिटर डिजिटल जिम्मेदारी संभाल रहे अभिषेक मेहरोत्रा ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। वे फिलहाल अपना नोटिस पीरियड सर्व कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अभिषेक ने न्यूज24 के साथ 21 महीने की पारी खेली, जिस दौरान न्यूज24 डिजिटल विंग ने कई नए प्रयोग किए। वॉट्सऐप न्यूजलेटर से लेकर ओपिनियन बेस्ड आर्टिकल्स इस दौरान न्यूज24 की वेबसाइट पर प्रमुख तौर पर दिखे। अपने कार्यकाल में अभिषेक मेहरोत्रा ने स्ट्रैटजी प्लानिंग से लेकर वेबसाइट्स की सफलतापूर्वक रिलॉन्चिंग को अंजाम दिया।

अपनी पारी की समाप्ति पर उन्होंने कहा कि इस साल उन्होंने पत्रकारिता में 20 साल कंपलीट किये हैं, जिसमें बतौर डिजिटल संपादक एक दशक का सफर भी तय किया है। आगामी पारी के बारे में अभिषेक ने बताया कि वो अब वेबसाइट्स के साथ विडियो प्लेटफॉर्म के जरिए कुछ नए आयाम रचने की ओर तत्पर है। साथ ही वे मैनेजमेंट और रेवेन्यू क्रिएशन की फील्ड में भी हाथ आजमाएंगे।

अभिषेक ने न्यूज24 के साथ अपनी पारी पर कहा कि इस संस्थान में रिपोर्टिंग बॉस के तौर पर अनुराधा प्रसाद जी के साथ काम करना उनके लिए अद्भुत रहा है। अनुराधा जी से उन्होंने ठहराव और संयम का जीवन में क्या महत्व ये सीखा है, जो उनके लिए जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

न्यूज24 की एमडी और एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद ने कहा कि अभिषेक पैशिनेट एडिटर हैं, काम के प्रति उनका डेडिकेशन सराहनीय है। न्यूज24 के साथ उनकी पारी अल्प समय की रही, पर उनका योगदान अहम रहा।

उल्लेखनीय है कि न्यूज24 समूह फिलहाल 4 वेबसाइट्स का संचालन कर रहा है, जिसमें न्यूज24 डोमेन की हिंदी और अंग्रेजी वेबसाइट, एंटरटेनमेंट वेबसाइट ई24 और स्पोर्ट्स वेबसाइट न्यूज24स्पोर्ट्स शामिल हैं।

अभिषेक मेहरोत्रा उन चुनिंदा पत्रकारों में शुमार हैं, जो हमेशा कुछ नया करने और खुद को समय से आगे रखने में प्रयासरत रहते हैं. प्रिंट मीडिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक ने डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है.

बतौर ग्रुप एडिटर डिजिटल News24 से जुड़ने से पहले अभिषेक मेहरोत्रा बिज़नेस वर्ल्ड में डिजिटल एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे थे. उन्होंने Zee मीडिया में डिजिटल एडिटर के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया है. उनकी लीडरशिप में ज़ी न्यूज़ की वेबसाइट न केवल लोगों की पसंदीदा वेबसाइट बनी, बल्कि उसने नंबर 1 न्यूज़ वेबसाइट का मुकाम भी हासिल किया. अभिषेक मेहरोत्रा के कार्यकाल में जी न्यूज़ की वेबसाइट ने 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

अभिषेक मेहरोत्रा ने अपना करियर आगरा के स्वराज्य टाइम्स से जर्नलिज्म की पढाई के दौरान शुरू किया। उसके बाद अमर उजाला, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स के जरिए अपनी पत्रकारिता की पारी को आगे बढ़ाया। वे उन चुनिंदा पत्रकारों में है जो आज के युग के मीडिया यानी वेब जर्नलिज्म के अच्छे जानकार माने जाते हैं। नवभारतटाइम्स ऑनलाइन के साथ वेब पत्रकारिता शुरू करने वाले अभिषेक का जागरण डॉट कॉम को एक बड़ी ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा है। अभिषेक ने काफी पहले ही वेब वर्ल्ड की बारीकियों को समझ लिया था, क्योंकि वह जानते थे कि पत्रकारिता का भविष्य डिजिटल मीडिया में ही निहित है. आज वह अपनी उस समझ, ज्ञान, अनुभव और खबरों को बेहतर ढंग से समझने के कौशल के बल पर पत्रकारिता के स्तंभ को और मजबूती प्रदान कर रहे हैं.

उन्होंने 5 सालों तक मीडिया स्ट्रीम से जुड़ी वेबसाइट समाचार4मीडिया डॉट कॉम में संपादकीय प्रभारी का दायित्व भी निभाया है. मीडिया जगत और वहां के बिजनेस मॉडल पर उनकी पैनी नजर के चलते वे मीडिया विश्लेषक के तौर पर भी जाने जाते हैं। खबरों की दुनिया के तमात दबाव और चुनौतियों के बावजूद उन्होंने अपने अंदर के व्यंगकार को जीवित रखा है. उनके लेख दैनिक जागरण, अमर उजाला, आउटलुक हिंदी, नवोदय टाइम्स में बतौर व्यंग्यकार निरंतर प्रकाशित होते है. वे समसामयिक और सामाजिक मुद्दो पर लिखने वाले स्थापित कॉलमिनिस्ट हैं।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button