बेहोश कर ई-रिक्शा, फोन और रुपये ले उड़े आरोपी
बेहोश कर ई-रिक्शा, फोन और रुपये ले उड़े आरोपी
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर दो शातिर ई-रिक्शा, मोबाइल और कैश लेकर भाग गए। घटना के करीब ढाई माह बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-35 स्थित गांव मोरना के टीकाराम ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। दो जून रात करीब नौ से साढ़े नौ बजे के बीच इस्कॉन मंदिर के पास ई-रिक्शा लेकर खड़े थे। यहां से दो लोग आए और उन्होंने सेक्टर-52 जाने के लिए ई-रिक्शा बुक किया। वह उन्हें लेकर चल दिए। रास्ते में दोनों लोगों ने उन्हें पीछे से कुछ सुंघा दिया। इस कारण वह बेहोश हो गए। अगले दिन कुछ लोगों ने देखा और मुंह पर पानी मारा, तब जाकर होश आया। होश आया तो ई-रिक्शा, मोबाइल और जेब में रखे रुपये गायब थे। पीड़ित ने ई-रिक्शा खोजने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने ई-रिक्शा एक लाख 88 हजार रुपये में फाइनेंस पर लिया था। अभी भी किस्त देने में दिक्कत आ रही है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।