Delhi Crime: 100 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने पकड़ा किडनैपर, सात साल के बच्चे को बचाया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में फिरौती के लिए सात साल के बच्चे का अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किडनैपर ने मासूम को गंगा में डूबा कर उसकी हत्या करने की कोशिश भी की। उससे पहले की आरोपी बच्चे के परिजनों से रुपयों की वसूली करता दयालपुर एसएचओ अतुल त्यागी की टीम ने लगातार तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी का पीछा करते हुए उसे बुलंदशहर राजघाट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर मासूम को सकुशल मुक्त करा लिया है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि वारदात को किसी और ने नहीं, बल्कि पीड़ित परिवार के पड़ोसी ने अंजाम दिया। आरोपी की पहचान विरेश उर्फ भगत के तौर पर हुई है। वह सब्जी बेचने का काम करता है। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने बताया कि उसी बच्चे के परिजनों से रंजिश है। उन्हें सबक सिखाने और रुपयों की वसूली करने के लिए उसने पड़ोसी के बेटे का अपहरण किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।