राज्यहरियाणा

वोट देने से पहले पिछली सरकार से 10 वर्षों के कार्य का हिसाब जरूर मांगे-चन्द्रमोहन

वोट देने से पहले पिछली सरकार से 10 वर्षों के कार्य का हिसाब जरूर मांगे-चन्द्रमोहन

पंचकूला में कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रमोहन की जीत को मिली भारी मजबूती

पंचकूला में विभिन्न पार्टियों के हजारों मुख्य वर्कर कांग्रेस में हुए शामिल

रिपोर्ट :कोमल रमोला

पंचकूला, 22 सितंबर । हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रमोहन लोगों ने जनसभा के दौरान लोगों को कहा कि वोट देने से पहले वह सरकार के पिछले 10 वषों के काम को जरूर देखें। भाजपा सरकार से उन्हें द्वारा किए कार्यों का हिसाब किताब जरूर मांगे। भाजपा ने झूठे वादे कर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। भाजपा विधायक के साथ सरोकार कितने पूरे हुए यह पंचकूला की जनता के सामने है।

चंद्रमोहन ने कहा कि उनसे पंचकूला में विकास कार्यों पर किए गए करोड़ों का हिसाब जरूर मांगे , कि यदि इतने रूपए खर्च हुए हैं तो विकास में नाम पर पंचकूला में कुछ भी दिखाई नहीं देता। भाजपा के पास इसका कोई जवाब नहीं है। भाजपा लगातार जनता में अपना विश्वास खो रही है। जनता बेसर्बी से 5 अक्टूबर मतदान के दिन का इंतजार कर रही है ताकि भाजपा को सबक सिखा सके।

इसके साथ सेक्टर 19 के पूर्व पार्षद रमेश सिंह बर्तवाल, बरवाला से 40 साल से भाजपा के साथ जुड़े वरिष्ठ नेता विनोद कुमार बंसल तथा उनके पुत्र भूपेश बंसल पूर्व मंत्री किसान मोर्चा बरवाला, भरोली के सरपंच अमन राणा ने भाजपा से अपना सालों पुराना नाता तोड़ कांग्रेस से जुड़े।

सेक्टर 10 से गुरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह बाजवा, साहिल सिंह, प्रिंस, सनीष गुर्जर, आयुष गुर्जर, सूरज हर्ष शर्मा, मनीष गुर्जर, सुखविन्द्र सिंह, भजन सिंह, प्रथम सिंह, निषू कुमार, बिट्टू, करन शाह, विकास यादव, राहुल, प्रदीप, परमिन्द्र, संजू तथा धर्मपाल मलिक तथा विनोद कुमार, महिनद्र शास्त्री, ऋषि अरोड़ा, दिपांषु, बलविन्द्र, रवि प्रकाष, सार्थक गिल, विक्रम, बरूण सरोता, शुभम, धून सिंह, वरिन्द्र हुड्डा, उर्मिला देवी, नीतू, सिमरन कौ, कुसुम अग्रवाल, तृप्ति खट्टर, रेखा खट्टर, सुष्मा देवी, सुनीता हुड्डा नैन भी कांग्रेस में शामिल हुए।

चन्द्रमोहन की जनसभा व चुनाव प्रचार के दौरान पंचकूला ब्राह्यण समाज के प्रतिनिधियों राजेन्द्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सीता राम शर्मा, वीरेश शाण्डिल, नवीन शर्मा मिंकू, विजय शर्मा, सतीश शर्मा व शशी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याषी चन्द्रमोंहन का समर्थन करते हुए कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी दिलाने का भरोसा दिलाया।

पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन को पंचकूला व आस पास के क्षेत्रों से भारी समर्थन मिल रहा है। इसे देखते हुए लगता है कि इन विधान सभा चुनावों में भाजपा को बहुत करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

22 सितम्बर को चन्द्रमोहन ने पंचकूला सेक्टर 17, बरवाला, सेक्टर 27, सेक्टर 10, सेक्टर 9, सेक्टर 21, सेक्टर 15, सेक्टर 25, चंडीकोटला, खड़ग मंगेली, सेक्टर 14, में एक के बाद एक कई जनसभाएं की। वहीं उनकी पत्नी सीमा ने सेक्टर 18, सेक्टर 21, राजीव कालोनी, सेक्टर 8 तथा सेक्टर 10 में तथा पुत्र सिद्धार्थ ने बरवाला, माणकया, सेक्टर 26, सेक्टर 28 में जनसभा तथा चुनाव प्रचार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button