अवकाश के दिन भी प्रवर्तन दल ने चलाया अभियान
अवकाश के दिन भी प्रवर्तन दल ने चलाया अभियान
अमर सैनी
नोएडा। बकाया वसूली का लक्ष्य हासिल न कर पाने के कारण शासन ने परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों का सितंबर माह का वेतन रोक दिया है। ऐसे में अधिकारी लक्ष्य हासिल करने के लिए रविवार को भी सड़कों पर निरीक्षण अभियान चलाकर बकाया वसूली करते रहे। उन्हें अक्टूबर माह के अंत तक लंबित वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इस बार लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल नहीं हो सका, जिसके कारण सितंबर माह का वेतन रोक दिया गया। अक्टूबर माह का वेतन भी माह पूरा होने के बाद दिया जाना है। एक माह का वेतन न मिलने के कारण खर्च चलाने में दिक्कत आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें उच्चाधिकारियों से आश्वासन मिला है कि अक्टूबर माह के अंत तक लंबित वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। इस मामले में जानकारी के लिए आरटीओ प्रवर्तन गाजियाबाद केडी सिंह गौड़ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।