अमर सैनी
नोएडा। कभी-कभी थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ नोएडा के थाना-113 स्थित सेक्टर 122 सनशाइन अपार्टमेंट में हुआ है। यहां बालकनी में खेल रहे दो बच्चों में से एक अचानक रेलिंग पर चढ़ गया और संतुलन खोकर नीचे गिर गया। उसे गंभीर चोटें आई हैं। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस साल बच्चों के बालकनी से गिरने की यह तीसरी घटना है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लड़के फ्लैट की बालकनी में खेल रहे थे। इसी दौरान एक 3 साल का बच्चा रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी अचानक बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और वह पहली मंजिल से नीचे गिर गया।वहीं, बच्चे के नीचे गिरते ही हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर फॉरेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।
इससे पहले भी दो घटनाएं आ चुकी हैं सामने
नोएडा में हाई राइज सोसायटी की बालकनी से बच्चों के गिरने की यह तीसरी घटना है। इसी साल 4 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 में 14वें एवेन्यू की एक सोसायटी की 24वीं मंजिल की बालकनी से एक बच्ची गिरकर 12वीं मंजिल की बालकनी में आ गई थी और 19 अक्टूबर को सेक्टर 107 में लोटस 300 की 13वीं मंजिल से गिरकर 10 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।