एंग्री मैन पम्मा ने किया हरलीन के सूटेड बूटेड” गाने को रिलीज
एंग्री मैन पम्मा ने किया हरलीन के सूटेड बूटेड” गाने को रिलीज
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
मशहूर युवा पंजाबी गायक हरलीन सिंह का छठा गाना “सूटेड बूटेड” फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने रिलीज किया इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल उपस्थित थे। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने हरलीन को बधाई देते हुए कहा युवा वर्ग में हरलीन के गाने काफी लोकप्रिय हैं हमें खुशी है इस प्रकार जो युवा गायक आ रहे हैं यह विदेश में भी अपने कल्चर को बढ़ावा देते हैं।
हरलीन ने बताया यह छठा गाना है उन्होंने कहा, मुझे बड़ी खुशी है। मेरे गीत हर वर्ष के लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। किस कारण यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा बार देखा गया मैं आगे भी कोशिश करूंगा। इसी प्रकार नए-नए गीत लाऊं जो लोगों का प्यार हमेशा मुझे मिलता रहे।