Amrit Bharat Express: अमृत भारत एक्सप्रेस में चेन पुलिंग का आरोपी गिरफ्तार, गलत ट्रेन में बैठने पर खींची चेन

Amrit Bharat Express: अमृत भारत एक्सप्रेस में चेन पुलिंग का आरोपी गिरफ्तार, गलत ट्रेन में बैठने पर खींची चेन
नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग करने के मामले में रेल सुरक्षा बल (RPF) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना 1 दिसंबर की शाम हुई, जब दिल्ली से गया जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दादरी स्टेशन पर पहुंची और अचानक ट्रेन का इमरजेंसी चेन खींचे जाने से वह तत्काल रुक गई।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार के अनुसार, चेन पुलिंग करने वाले आरोपी की पहचान शक्ति सिंह, निवासी जनता नगर कॉलोनी, लुधियाना के रूप में हुई है। ट्रेन रुकते ही आरोपी प्लेटफॉर्म पर उतरकर जाने लगा, जिसके बाद उसे आरपीएफ टीम द्वारा पकड़ लिया गया। जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गया था, और जल्द उतरने के उद्देश्य से उसने चेन खींच दी।
रेलवे नियमों के अनुसार बिना उचित कारण चेन पुलिंग करना दंडनीय अपराध है, क्योंकि इससे रेल संचालन में बाधा उत्पन्न होती है और यात्रियों की सुरक्षा पर भी प्रभाव पड़ता है। आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और नियमानुसार कार्रवाई के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं और ट्रेन संचालन में किसी भी प्रकार की अवैध हस्तक्षेप को गंभीरता से लिया जाएगा तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।





