दिल्ली
अमानतुल्लाह खान को ईडी ने हिरासत में लिया तो दिल्ली बीजेपी ने जमकर घेरा, ED की कार्रवाई को बताया सही
अमानतुल्लाह खान को ईडी ने हिरासत में लिया तो दिल्ली बीजेपी ने जमकर घेरा, ED की कार्रवाई को बताया सही
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े आरोपों पर हुई। बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी में ‘भ्रष्ट’ लोगों की ‘लंबी’ लिस्ट है। उन्होंने कहा कि जब कानून अपना काम करता है तो वे शोर मचाना शुरू कर देते हैं। अमानतुल्लाह खान ईडी की कार्रवाई के खिलाफ बोल रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार किया था। अगर आपने भ्रष्टाचार किया है तो आपको जवाब देना होगा। कानून सभी के लिए बराबर है।