Agra, Ram Leela Festival: आगरा के श्रीरामलीला महोत्सव में भव्य “सीता स्वयंवर” का मंचन

Agra, Ram Leela Festival: आगरा के श्रीरामलीला महोत्सव में भव्य “सीता स्वयंवर” का मंचन
रिपोर्ट: आकाश जैन
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी फेज-2 स्थित रामलीला पार्क में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव में बीती रात रामायण के पवित्र प्रसंग “सीता स्वयंवर” का भव्य और भावपूर्ण मंचन किया गया। आयोजन स्थल भक्तिमय वातावरण और जयकारों से गूंज उठा। मंच पर मुनि विश्वामित्र के साथ श्रीराम और लक्ष्मण का प्रवेश होते ही पूरा पंडाल “जय श्रीराम” के नारों से झूम उठा।
राजा जनक द्वारा आयोजित धनुष यज्ञ का दृश्य दर्शकों के लिए अद्भुत अनुभव रहा। जब अनेक राजकुमार शिवधनुष उठाने में असफल हुए और श्रीराम ने सहजता से उसे उठाकर भंग कर दिया, तो पूरे माहौल में जयघोष गूंज उठे। इसके बाद सीता जी द्वारा श्रीराम को जयमाला पहनाने का दृश्य भक्तिभाव से सराबोर रहा। मंच पर हुई पुष्पवर्षा और मंत्रोच्चारण ने दृश्य को और प्रभावशाली बना दिया।
मंच पर परशुराम-लक्ष्मण संवाद भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें लक्ष्मण की वीरता और परशुराम के तेजस्वी स्वभाव का नाटकीय प्रदर्शन दर्शकों के लिए खास आकर्षण बना। संवादों की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रामलीला महोत्सव में आधुनिक तकनीक का भी उपयोग किया गया, जिससे प्रकाश, ध्वनि और विशेष प्रभावों के माध्यम से प्रत्येक दृश्य अधिक जीवंत और आकर्षक दिखाई दिया। समिति ने बताया कि शुक्रवार को श्रीराम-सीता विवाह और जनकपुरी उत्सव का भव्य मंचन किया जाएगा। मंच को फूलों और रोशनी से सजाया जा रहा है, जिससे यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन सके।
इस भव्य आयोजन में रामलीला समिति के संस्थापक श्री बालकिशन गुप्ता, सह-संस्थापक प्रदीप कुमार शर्मा, अध्यक्ष डॉ. नौनिहाल सिंह कुशवाह, मुख्य संरक्षक पंकज गुप्ता, कार्यकारिणी अध्यक्ष एडवोकेट संतोष धाकरे, सचिव गिर्राज प्रसाद पाठक और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रामलीला का सफल मंचन श्री बाल हनुमान आदर्श रामलीला मंडल, मथुरा-वृंदावन द्वारा पं. दिनेश चंद्र शास्त्री के निर्देशन में किया गया।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई