Agra Crime: रंगाई-पुताई करने वाले निकले शातिर चोर, आगरा पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश
Agra Crime: रंगाई-पुताई करने वाले निकले शातिर चोर, आगरा पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश
रिपोर्ट: आकाश जैन, राजेश तौमर
Agra Crime: आगरा के एत्मादपुर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गैंग का एक सदस्य अभी फरार है। पुलिस ने इनके पास से सात चोरी की बाइक और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, सोनम कुमार ने जानकारी दी कि यह गैंग दिन में अलग-अलग पेशों से जुड़ा काम करता था। इनमें से कोई घरों में रंगाई-पुताई का काम करता, कोई शादियों में तंदूर पर रोटी बनाता, तो कोई ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। काम के दौरान ये लोग घरों की रेकी करते और फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
आरोपियों ने चोरी की बाइकें खंदौली के एक खंडहर में छिपाई थीं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि चोरी की बाइकों को बेचने से जो पैसे मिलते थे, उसे आपस में बांट लेते थे। इसके अलावा, गैंग ने मोबाइल छीनने और चोरी की कई वारदातों को भी अंजाम दिया है। पंद्रह दिन पहले गैंग ने एत्मादपुर में एक दुकान में चोरी की थी। पुलिस ने मामले की गहन जांच जारी रखी है और फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।