कालका की जनता किसी प्रलोभन में नही आएगी, कांग्रेस की जीत होगी
विधायक कालका काली माता मंदिर और पिंजौर खेड़ा मंदिर में माथा टेकने पहुंचे
रिपोर्ट : कोमल रमोला
कालका 7 सितंबर
कांग्रेस पार्टी की कालका विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप चौधरी को टिकट मिलने के बाद आज कालका स्थित काली माता मंदिर और पिंजौर खेड़ा मंदिर में माथा टेका और आर्शीवाद लिया।
पत्रकारों से बात करते हुए विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि कालका की जनता बहुत सुलझी हुई है। वो बीजेपी के 10 साल के कुशासन से इतने दुखी है कि बीजेपी को सत्ता से बाहर कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा बीजेपी ने जनता के बीच रहने वाले अपने नेताओं को टिकट नही दी। बाहरी उम्मीदवार को कालका भेजा हैं। जिन्हे जनता वापिस जहां से आए हैं वहां भेजेंगे। चौधरी ने बीजेपी नेताओं के विधायक के साथ सांसद मिलने के उस ब्यान को लेकर कहा कि कांग्रेस विधायक चुनने पर ऐसा सांसद मिलने की बात कही जो जनता ने बीजेपी को हरा कर चुना है। ऐसी बातों पर जनता सब समझती है। यहां जनता के मुददों की बात होनी चाहिए। बेरोजगारी, नशा और महंगाई जैसे ऐसे मुद्दे है जो जनता कि देने हैं। कालका की जनता को इस बार जो कांग्रेस की सरकार आ रही है। उसी पार्टी का विधायक मिलेगा। इस मौके पर कालका और पिंजौर के पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे।