भारत
अधिसूचित क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के मामले में रिपोर्ट दर्ज
अधिसूचित क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के मामले में रिपोर्ट दर्ज

अमर सैनी
नोएडा।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के चिटहेरा गांव में मिट्टी का अवैध रूप से खनन करने के मामले में दादरी कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
पुलिस ने बताया कि चिटहेरा गांव में छतरी वाले मंदिर के समीप अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारियों ने अवैध मिट्टी खनन कई बार रोका लेकिन सफलता नहीं मिली। मिट्टी खनन की गतिविधि देर रात में की जा रही है। आरोप है कि अवैध मिट्टी खनन संगठित रूप से चिटहेरा गांव निवासी जतिन अपने साथियों के साथ कर रहा हैं। जिससे प्राधिकरण को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मामले में जतिन के खिलाफ कोतवाली में नामजद रिपोर्ट कराई गई है। पुलिस अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।