Accidentउत्तर प्रदेश

Hapur News : हापुड़ में हुआ हादसा, मोपेड सवार की बाइक की टक्कर लगने से मौत, परिजनों ने लगाई गुहार

Hapur News : शाहरुख़ खान/नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ़-दिल्ली रोड पर पक्का बाग मंडी के पास एक अनियंत्रित बाइक और मोपेड की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि इस दौरान हादसे में मोपेड सवार की मौत हो गई। परिजनों ने तहरीर देकर मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

कैसे हुआ हादसा
शहर के जसरूपनगर कॉलोनी के रहने वाले शिवम कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 14 मार्च की दोपहर करीब 2 बजे 45 वर्षीय पिता मनोज कुमार मोपेड पर सवार होकर किसी काम से गढ़ रोड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली-गढ़ रोड स्थित पक्का बाग मंडी के सामने पहुंचे तो अनियंत्रित बाइक सवार ने पिता की मेपेड में टक्कर मार दी, इस दौरान हादसे में पीड़ित के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, सूचना मिलने पर वह भी परिजन के साथ पहुंचे। पिता की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें को गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां यहां पर भी उन्हें हायर सेंटर ले जाने के लिए कहा। जिसके बाद पिता को लेकर दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल के लिए लेकर जाने लगा। मगर, रास्ते में पिता ने दम तोड़ दिया।

क्या बोली पुलिस
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बाइक चालक की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button