आसियान देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने ब्रुनेई पहुंचा ‘पहरेदार’
-'पुनीत सागर अभियान के तहत विदेशी समुद्र तट आयोजित होंगी सफाई गतिविधियां
संतोष सूर्यवंशी
नई दिल्ली, 9 अप्रैल (टॉप स्टोरी न्यूज नेटवर्क): आसियान देशों संग द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और विदेशी मित्र देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए भारतीय तटरक्षक का प्रदूषण नियंत्रण पोत (पीसीवी) समुद्र पहरेदार मंगलवार को ब्रुनेई पहुंचा। यह विशेष पोत अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया, समुद्री खोज एवं बचाव और समुद्री कानून प्रवर्तन पर ध्यान केंद्रित करेगा।
आईसीजी प्रवक्ता के मुताबिक समुद्र पहरेदार पर सवार राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 25 स्थानीय युवा संगठनों के सहयोग से विदेशी समुद्र तट सफाई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिससे भारत सरकार की पहल ‘पुनीत सागर अभियान’ को बल मिलेगा। आईसीजी पोत, मुआरा बंदरगाह (ब्रूनेई) से पहले वियतनाम और फिलीपींस का भी दौरा कर चुका है। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल भारतीय तटरक्षक बल और उनके ब्रुनेई समकक्षों के बीच संबंधों को मजबूत करना है, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ की अवधारणा का समर्थन करते हुए भारत की जहाज निर्माण क्षमताओं का प्रदर्शन करना भी है।