रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली में गहराते जल संकट और लोगों की नाराजगी को देखते हुए आम आदमी पार्टी सरकार के तेवर में नरमी के संकेत मिले हैं. अब तक लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर बनी रही दिल्ली सरकार के विधायकों ने दिल्लीवासियों को इस संकट से तुरंत ही राहत दिलाने के मकसद से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को चिट्ठी लिखी है और कहा है की इस मामले में आप अपने स्तर पर दखल देकर दिल्ली वालों को पानी से राहत दिलाएं. विधायक दिलीप पांडे प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली के अंदर पानी का संकट गहराया हुआ है.
हर आदमी पानी की कमी का सामना कर रहा है. जबकि कुछ लोग पानी की किल्लत पर राजनीति भी कर रहे हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूण है. दिल्ली सरकार के जल मंत्री और विभागीय टीम लगातार दिल्ली की जनता को जल संकट से राहत देने के लिए जमीनी स्तर पर सभी संभव प्रयास कर रहे हैं. इस बार की गर्मी अत्याशित है. ऐसे में दिल्ली के अंदर पानी की मांग भी बढ़ गई है.